कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 25.11.2024 को प्रार्थी हिरेंद्र कुमार साहू ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वाट्सअप पर एक ग्रुप है, जिसमें बेरोजगारों को अलग अलग विभाग में वेकेंसी आई है जिसमें फॉर्म भरने और अन्य प्रकार के चार्जेस बताकर लोगों से छोटी छोटी रकम लेकर उनके साथ ठगी की जा रही है, प्रार्थी को स्.क्च.ढ्ढ. में वेकेंसी निकली है और फार्म तथा अन्य दस्तावेज के नाम पर 10,000 रुपए की ठगी किया है। जिस पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 416/2024 धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था प्रकरण के आरोपी विश्वनाथ केसरिया निवासी उरगा जिला कोरबा का लोकेशन प्राप्त होने पर सायबर टिम और थाना कोण्डागांव की टीम के द्वारा 10.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ पर नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगी करना बताया है, साथ ही अब तक लगभग 300 - 400 लोगों के साथ इस प्रकार का ठगी करना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


