कोण्डागांव

भतीजे पर एयरगन से चलाई गोली, सीने में फंसी है
11-Mar-2025 10:18 PM
भतीजे पर एयरगन से चलाई गोली, सीने में फंसी है

केशकाल, 11 मार्च। केशकाल अनुविभाग अंतर्गत ग्राम बनियागांव में मामूली बात पर चचेरे चाचा ने 4 साल के बच्चे पर एयरगन से गोली चला दी। वह गोली बच्चे के पेट में जा लगी। बच्चे को कोंडागांव भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम बनियागांव निवासी 30 वर्षीय बिसेश्वर नाग मामूली बात को लेकर आक्रोशित हो गया और अपने 4 वर्ष के भतीजे पर एयरगन से ( छर्रा ) गोली दाग दी। वह गोली बच्चे के पेट में जा लगी जिससे मासूम बेहोश हो गया।

जैसे ही बच्चे के परिजनों नर गोली की आवाज सुनी तो उन्होंने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के उपचार से बच्चे की स्थिति सामान्य हुई है।


अन्य पोस्ट