कोण्डागांव

इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर एवं विभागीय संवर्धन उन्मुखीकरण कार्यशाला
11-Mar-2025 10:16 PM
इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर एवं विभागीय संवर्धन उन्मुखीकरण कार्यशाला

कोण्डागांव, 11 मार्च। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई की अध्यक्षता में जिले में आजीविका संवर्धन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर एवं विभागीय संवर्धन उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की गई। विशेष रूप से, महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी आय में वृद्धि के लिए आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों की योजनाओं से महिलाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाएगा और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर के तहत ग्रामीण स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों में 250-300 परिवारों को जोडक़र, विभागों के समन्वय से आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदान संस्था द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने अपने विभागों से संचालित योजनाओं और गतिविधियों को विस्तार से समझाया। इसके साथ ही, आजिविका गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने और योजनाओं से जुडऩे के लिए विभिन्न सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। यह कार्यशाला ग्रामीण विकास और आजीविका संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे जिले के कई परिवारों को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के जिला मिशन प्रबंधक श्री विनय सिंह,  पीआरपी, प्रत्येक आईएफसी क्लस्टर के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट