कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 मार्च। जिला अंतर्गत विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत लुभा में 7 मार्च को पहली बार मेगा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुभा में आयोजित इस शिविर में युवाओं और ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत लुभा की नव-निर्वाचित सरपंच दुर्गा अनिल मरकाम, डॉ. ज्योति साहू, बीपीएम, जिला अस्पताल कोण्डागांव के लैब स्टाफ, सभी मितानिन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुभा के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तवीर- योगेन्द्र पांडे, महेन्द्र नेताम, गुरुचरण पांडे, श्रवण पांडे, सोनुराम नेताम, राजेश मरकाम, पूरन नाग, दिलीप मरकाम, सुबोध शोरी, प्रीतम प्रधान, प्रेमसिंह शोरी, हेमंत वर्मा, महावीर पांडे, महेंद्र नेताम, सूरज मरकाम, सत्यप्रकाश मरकाम, चंद्रशेखर सोम, उमेश साहू, वीरसिंह नेताम, घासीराम पांडे, लखीलाल मरकाम समेत अन्य शामिल है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच दुर्गा मरकाम ने कहा कि आज के युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की मदद करना बहुत महत्वपूर्ण है। नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करना एक पुण्य कार्य है और हमें इसमें बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। शिविर के सफल आयोजन पर ग्राम पंचायत, क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


