कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 मार्च। फरसगांव पुलिस ने हत्या करने की नीयत से गंभीर चोट पहुँचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू (छुरी) को जब्त किया गया ।
पुलिस के अनुसार जिला कोण्डागांव के थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम नयानार में 3 मार्च की रात्रि 9 बजे आरोपी नरसू मरकाम के द्वारा अपने चचेरे भाई मोतीलाल मरकाम को मेरे घर क्यों आया है, कहकर पहले से रखे चाकू से मोतीलाल के पेट में मारा तो मोतीलाल अपने जान बचाने के लिये अपने घर के तरफ भगा दरवाजे के पास गिरने पर पिछे से दौड़ाते आ रहा आरोपी नरसू फिर से मोतीलाल के पेट एवं सीने में चाकू से दोबारा और मारा, तब मोती लाल अपने घर के ओर दौड़ते गया और आंगन में खून से लथपथ होकर गिर गया। उसके बाद घायल मोतीलाल को 108 को फोन कर एम्बुलेंस से अस्पताल फरसगांव होते हुये जिला कोण्डागांव में भर्ती किये थे।
प्रार्थी छेदीलाल मरकाम नयानार के रिपोर्ट पर धारा 109 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी नरसू मरकाम नयानार की तलाश कर 5 मार्च क ो गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।


