कोण्डागांव

सीआरपीएफ का नागरिक सहायता कार्यक्रम व मेडिकल कैम्प
07-Mar-2025 10:54 PM
 सीआरपीएफ का नागरिक सहायता कार्यक्रम व मेडिकल कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 मार्च। 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा मारीपारा, जिला सुकमा में 6 मार्च को अपने परिचालनिक क्षेत्र के अंतर्गत सुदुरवर्ती नक्सल ग्रस्त क्षेत्र मारीपारा, केरातोंग, महिमा, लाटीपारा, लक्कापारा, लस्केपारा, अन्दुम्पाल पेद्दारपारा, खासपारा एवं रोकेल के ग्रामीणों हेतु सिविक एक्सन कार्यक्रम एवं मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन  राकेश अग्रवाल, महानिरीक्षक सीआरपीएफ छग0सेक्टर के निर्देशन एवं हरजिंदर सिंह, उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं भवेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

 सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, लेखन सामग्री व खेलकूद की सामाग्री, ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न वस्तुएं जैसे- साड़ी, चप्पल, कम्बल, बर्तन, सोलर लालटेन, आदि, पुरुषो को कपड़े ,साईकिल ,खेती के यंत्र, आदि तथा युवाओं को खेल-कूद सामग्री ( क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट तथा फुटबॉल) एवं कन्या आश्रम केरातोंग में छात्राओं के लिए एल.ई.डी. टीवी-32 इंच इत्यादि सामानों का वितरण किया गया  साथ ही विभिन्न आंगनबाडियों को 200 ली. की पानी के टंकी तथा खाने के बर्तन इत्यादि भी दिए गए।

 मुफ्त मेडिकल कैम्प के तहत डॉ. राहुल चद्रन आरपी 188 बटा. सीआरपीएफ के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच कर दवाईयों का वितरण किया गया। इसमें आस-पास के ग्राम- मारीपारा, महिमा ,केरातोंग, लाटीपारा ,लक्कापारा, लस्केपारा, अन्दुम्पाल पेद्दापारा, खासपारा एवं रोकेल के 1000 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए।

भवेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन सीआरपीएफ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्रवासियो और सुरक्षा बलो के बीच मधुर संबंध, विश्वास और सहयोग को बढ़ावा मिल रहा है।

सीआरपीएफ की मंशा  है कि स्थानीय समुदायो को बुनियादी सुविधाऐ उपलब्ध कराना एवं शिक्षा, स्वास्थ और कौशल विकास को बढ़ावा देना, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाए एवं नक्सलवाद से दूर रखा जाए।

यह सिविक एक्शन का कार्यक्रम केवल सुरक्षा का मुद्दा हल करने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक विकास और स्थानीय लोगों के सशक्तिकरण का भी माध्यम है। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गॉव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गयी। साथ ही साथ गॉव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा इस हेतु प्रोत्साहित भी किया गया ।

ग्रामीणों व अध्यापकों एवं छात्र -छात्राओ का कहना था कि सीआरपीएफ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे हमें बेहतर लाभ मिल रहा है। सभी ग्रामवासियों अध्यापकों एवं छात्र-छात्राए सीआरपीएफ के कार्यप्रणाली से बहुत खुश थे। ग्रामीणों, युवाओ एवं छात्र-छात्राओं को वितरीत किये गये सामानों से अत्यन्त प्रसन्न नजर आए और ग्रामिणों नें सीआरपीएफ की इस कार्य की सराहना की।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस आयोजन में 188 बटालियन के श्री अभिज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, अमर सिंह मीणा सहा. कमाण्डेंन्ट, वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चद्रन आरपी एवं डी/188 बटा. के अधीनस्थ अधिकारी, जवानों के साथ साथ जनपद सदस्य श्री महादेव मुचाकी,केरातोंग सरपंच और रोकेल सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट