कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 मार्च। जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा हुआ। अनीता कोर्राम अध्यक्ष और उपाध्यक के रूप में डोमेंद्र सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए हंै।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा- 25 के अंतर्गत जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु समय सारणी जारी कर, इसके अनुसार बुधवार को कोंडागांव के जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया गया।
कोंडागांव के जनपद पंचायत कार्यालय के बंद कमरे में निर्वाचन अधिकारी कोंडागांव एसडीएम अजय उरांव सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु संपन्न सम्मेलन की प्रक्रिया पूरा किया गया। जिसमें अनीता कोर्राम अध्यक्ष और उपाध्यक के रूप में डोमेंद्र सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए हंै।
जीत पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। जीते प्रत्याशी को सभी ने बधाई दिए।


