कोण्डागांव

सर्व आदिवासी समाज के अनुरोध पर वीआईपी पास समाप्त
05-Mar-2025 9:41 PM
सर्व आदिवासी समाज के अनुरोध पर वीआईपी पास समाप्त

कोंडागांव, 5 मार्च। जिला मुख्यालय कोंडागांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्राचीन काल से चल रही आ रही कोंडागांव पारंपरिक फागुन मेला मड़ई 4 से 9 मार्च तक चलने वाली है। रिवाज के अनुसार फागुन मेला प्रारंभ हुई है। सर्व आदिवासी समाज के अनुरोध पर वीआईपी पास समाप्त किया गया है। ज्ञात हो कि मेला में वीआईपी लोगों को खुश करने के लिए फ्री पास दिया जाता है, जिसे दूर-दराज से मनोरंजन के लिए आए आम नागरिकों को दोगुना पैसा देना पड़ता है।  जिसको देखते हुए सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बंगाराम सॉरी, आदिवासी युवा प्रभाग़ के जिला अध्यक्ष यतींद्र छोटू सलाम ब्लॉक अध्यक्ष केजू राम नेताम, मुरिया समाज अध्यक्ष धनीराम सॉरी सचिव जीवन लाल बैजू राम नेताम सहित अन्य सर्व आदिवासी समाज के लोगों द्वारा कलेक्टर कोंडागांव को फ्री पास बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दिए।

तदोपरांत मीना बाजार संचालक के सिंह ने मीनाबाजार के रेट में भारी छूट की गई है।

 120 वाले झूले को 80 रु.,100 वाले झूले का 70 एवं 80 रुपए वाले झूले को 60 वहीं 80 वाले मारुति सर्कस को 50, 70 वाले झूले को 50 और 50  वाले झूले को 30 रुपए की छूट कर दी गई है।जिससे नगर के आमजन नागरिक मीना बाजार संचालक के सिन्हा को दुआ दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट