कोण्डागांव
कोंडागांव, 4 मार्च। आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन और इससे संबंधित आवश्यक तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय वितरण की प्रक्रिया को सुदृढ करने के लिए माननीय श्री उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अध्यक्षता में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी मामलों का समाधान सुनिश्चित कर लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय मिलने विषय पर चर्चा की गई ,साथ ही लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के मामलों का समाधान करने का निर्देश दिया गया ।
मनीषा ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, सुश्री गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर अपर कलेक्टर कोण्डागांव श्री कौशलेन्द्र देव पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, एवं श्री दिनेश डे मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोण्डागांव उपस्थित थे।


