कोण्डागांव
कोंडागांव, 4 मार्च। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाखरा में रविवार की शाम दो बाईकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दंपति की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए।मिली जानकारी अनुसार राजागांव के कुमूरनार निवासी रिशु राम नेताम अपनी पत्नी शामबती और बड़ी बहन के साथ कमेला गांव से वापस राजागांव आ रहे थे उसी दौरान बाखरा बाजार स्थल के पास सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई । इस हादसे में रिशु राम की मौत हो गई, वहीं रविवार रात ही गंभीर रूप से घायल पत्नी शामबती को जिला अस्पताल से रेफर किया गया था। जिसकी मौत रास्ते में हो गई।
इस घटना से राजागांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है रिशु राम नेताम के चार बच्चे हैं।
सोमवार दोपहर एक बजे मृत पति-पत्नी के शव का जिला अस्पताल के शवघर में पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस हादसे में घायल दो अन्य व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।


