कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत की तैयारी बैठक
28-Feb-2025 10:03 PM
नेशनल लोक अदालत की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर 27 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार आयोजित की गई, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा ठाकुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिव प्रकाश त्रिपाठी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गायत्री साय ने जिला के थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के साथ चर्चा की।

बैठक में 8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि आबकारी अपराध, ट्रैफिक चालान और अन्य सामान्य मामलों के अधिकतम निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई, ताकि लोक अदालत का संचालन प्रभावी ढंग से हो सके।

थाना प्रभारियों ने बैठक में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि थाने के स्तर पर भी लोक अदालत से जुड़े सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे इस आयोजन को सफल बनाया जा सके।


अन्य पोस्ट