कोण्डागांव
रोजगार मेला: 173 प्रतिभागियों में 140 का चयन
27-Feb-2025 10:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ‘सबको रोजगार, सबको अवसर’ के विजन को साकार करते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मॉडल करियर सेंटर कोण्डागांव के तत्वावधान में आज लाइवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाना था।
इस मेले में जिले के कुल 173 युवाओं ने भाग लिया था और इस आयोजन में 10 निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। रोजगार मेला में उम्मीदवारों के कौशल व योग्यता के आधार पर साक्षात्कार किए। इसके परिणामस्वरूप कुल 140 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


