कोण्डागांव

मां के सामने बेटे पर चाकू से हमला
27-Feb-2025 10:55 PM
मां के सामने बेटे पर चाकू से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 फरवरी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरगीपाल क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में 27 फरवरी को घायल युवक आशीष कोर्राम  ने अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली कोण्डागांव में शिकायत दर्ज कराई। 

शिकायत के अनुसार, आशीष का विमल बघेल और उसके भाई से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद विमल ने गुस्से में स्टील के चाकू से उस पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना आशीष की मां के सामने हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट