कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 फरवरी। रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित अंडर-15, अंडर-13, अंडर-10 मिनी स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में कोण्डागांव जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोण्डागांव से 23 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से पांच ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई।
इस प्रतियोगिता में रीकर्व राउंड, इंडियन राउंड और कंपाउंड राउंड के मुकाबले हुए, जिसमें कोण्डागांव के युवा तीरंदाजों ने दमखम दिखाया। प्रीतेश सिंह ने अंडर-13 के 30 मीटर मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मेधांग्श चौथे स्थान पर रहे। कंपाउंड राउंड में धोरिय कु सिंह ने 30 मीटर में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंडियन राउंड में नव्या देवांगन ने अंडर-10 वर्ग में 15 मीटर की दूरी पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 गर्ल्स रीकर्व राउंड में चंद्ररेखा सेठिया ने 40 मीटर की दूरी पर तीसरा स्थान हासिल किया।
यह सभी विजेता खिलाड़ी अब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो 18 मार्च से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी। इन खिलाडिय़ों का यह सफर आसान नहीं रहा, बल्कि उनके पीछे आईटीबीपी के प्रशिक्षकों की वर्षों की मेहनत और उनकी स्वयं की कड़ी साधना है।
कोण्डागांव के इन खिलाडिय़ों को आईटीबीपी के हवलदार जीडी त्रिलोचन मोहंत द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो वर्ष 2016 से इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन कर रहे हैं। धोरिय, प्रीतेश और चंद्ररेखा पिछले ढाई साल से इस ट्रेनिंग का हिस्सा हैं, जबकि नव्या और मेधांग्श भी डेढ़ साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
डीआईजी आईटीबीपी राणा युद्धवीर सिंह के निर्देशों के तहत इस ट्रेनिंग को लगातार जारी रखा गया है, जिसका नतीजा आज इस प्रतियोगिता में देखने को मिला। इस सफलता पर खिलाडिय़ों को बधाई दी गई और उनसे उम्मीद जताई गई कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे।


