कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी। जिला मुख्यालय में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही जिले के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। कोपाबेड़ा शिवालय, बंधा तालाब, बड़े कनेरा रोड, नारंगी नदी घाट, विकास नगर, नहरपारा और बाजार पारा शीतला माता मंदिर परिसर के शिवलिंग शिवालय सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए।
कोपाबेड़ा शिवालय में इस बार भक्तों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ी। यहां शिवलिंग को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तर्ज पर विशेष श्रृंगार कर भव्य रूप दिया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना। मंदिर परिसर में ओम नम: शिवाय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालु सुबह से ही पंक्तिबद्ध दिखे।
बंधा तालाब और नारंगी नदी घाट पर भी शिवभक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई, जहां श्रद्धालुओं ने गंगा जल व पवित्र नदी जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। विकास नगर, नहरपारा और बाजार पारा शीतला माता मंदिर परिसर के शिवलिंग शिवालय में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष भजन-कीर्तन, रात्रि जागरण और भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।


