कोण्डागांव

हरवेल के सरपंच बने महेश नेताम, विजय रैली निकली
25-Feb-2025 10:53 PM
 हरवेल के सरपंच बने महेश नेताम, विजय रैली निकली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 फरवरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में 23 फरवरी को पंचायत चुनाव हुआ। ग्राम पंचायत हरवेल में महेश नेताम को दूसरी बार सरपंच चुने जाने के बाद समर्थकों ने विजय रैली निकाली।

नवनिर्वाचित सरपंच का जगह-जगह स्वागत किया गया। सरपंच ने कहा -यह जीत मेरी नहीं पूरी पंचायत की जनता की जीत है तथा गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और सब मिलजुल कर काम करेंगे।

हरवेल के सरपंच पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। इन सभी को मात देकर महेश नेताम ने सरपंच पद पर विजयी हुई। दोपहर के बाद से जब परिणाम घोषित हुआ तो रंग गुलाल के साथ जश्न मनाया गया।


अन्य पोस्ट