कोण्डागांव

जिपं चुनाव में भाजपा को झटका, केशकाल की 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत
24-Feb-2025 10:52 PM
जिपं चुनाव में भाजपा को झटका, केशकाल की 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 24 फरवरी। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को झटका लगा है। केशकाल विस की 6 जिपं सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है।

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीसरे चरण में केशकाल विकासखंड के 65 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत के 17 व जिला पंचायत की 2 सीटों के लिए मतदान हुआ, वहीं बड़ेराजपुर विकासखंड में 43 ग्राम पंचायत, 17 जनपद पंचायत व 2 जिला पंचायत की सीट के लिए मतदान हुआ था। जिसमें जिला पंचायत की सभी 4 सीटों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है।

ज्ञात हो कि दूसरे चरण के चुनाव में फरसगांव विकासखंड की जिला पंचायत की 2 सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है।

अब कोंडागांव जिला पंचायत की 12 सीटों में भाजपा और कांग्रेस दोनों के 6-6 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने दोनों ही पार्टियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

निकाय चुनाव से ही वरिष्ठ- कनिष्ठ कार्यकर्ताओं में था मनमुटाव

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो केशकाल नगर पंचायत चुनाव के बाद से ही भाजपा संगठन में लगातार अंतर्कलह की खबरें निकल कर सामने आ रही हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से ही एक बार फिर संगठन वरिष्ठ- कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। कई ऐसे कार्यकर्ता जो स्वयं को जिला पंचायत सदस्य का प्रबल दावेदार मान रहे थे, वह भाजपा की सूची में नाम न आने के बाद से ही नाराज चल रहे थे। उन्होंने यह नाराजगी सार्वजनिक तौर पर बयान तो नहीं की, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कहीं न कहीं ग्रामीण अंचल में इस नाराजगी का व्यापक असर देखने को मिला।

भाजपाइयों ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन किया -  सूत्र

सूत्रों से जानकारी यह भी मिली है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की मदद भी की है।

स्थानीय मुद्दे भी भाजपा का हार का एक कारण

बताया जा रहा जा रहा है बड़ेराजपुर विकासखंड में बरसों से बिजली की समस्या बनी हुई है । वहीं जिला सहकारी बैंक में किसानों को स्वयं के पैसा निकालने के लिए भी समय-समय पर सडक़ पर उतरना पड़ा । इसके अलावा केशकाल से विश्रामपुरी जाने वाली मार्ग भी भाजपा का हार का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है ।

हार के बाद अब भाजपा कर रही है मंथन

सूत्रों के माने तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को बड़ी हार मिली है । जिसके लिए अब संगठन हार के कारणों को जानने में जुटी हुई हैं । वही भाजपा जिलाध्यक्ष को रायपुर बुलाया गया है ।


अन्य पोस्ट