कोण्डागांव

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बनाए सदस्य
22-Feb-2025 10:40 PM
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बनाए सदस्य

कोण्डागांव, 22 फरवरी। शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सैनिक सार्जेंट मनोज बासु, पूर्व सैनिक हवलदार सोमलाल पोयाम और मातृशक्ति  अनीता पोयाम को  संगठन का राष्ट्रीय कैप पहनाकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव का सदस्य बनाया गया।

 सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात पूर्व सैनिक सार्जेंट मनोज बासु, पूर्व सैनिक हवलदार सोमलाल पोयाम और मातृशक्ति अनीता पोयाम ने कहा कि हम भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के विचारधारा से जुडक़र समाज सेवा में अपना योगदान देंगे।  इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव और उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट