कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के अंतिम एवं तृतीय चरण में जिले के जनपद पंचायत केशकाल और बड़ेराजपुर में 23 फरवरी रविवार को मतदान होगा। मतदान दलों को शनिवार को जनपद पंचायत मुख्यालयों में मतदान सामग्री के वितरण पश्चात उनके निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने मतदान दलों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम केशकाल श्री अंकित चौहान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत केशकाल में 127 मतदान केंद्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 62749 है। इसके अंतर्गत 65 सरपंच, 330 पंच, 17 जनपद सदस्य और 02 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना हैं। जनपद पंचायत केशकाल के कुल 69 सरपंच में से 04 निर्विरोध और कुल 805 पंच में से 474 निर्विरोध तथा 01 वार्ड से कोई नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में 147 मतदान केंद्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 65894 है। इसमें 43 सरपंच, 379 पंच, 17 जनपद सदस्य और 02 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना हैं। बड़ेराजपुर में कुल पंच 637 में से 258 निर्विरोध और 44 सरपंच में से 01 निर्विरोध चुने गए हैं।


