कोण्डागांव
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 फरवरी। जिले के ग्राम चिपावंड में शिवमंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक बाइक सवार युवक अपने पिता के साथ सडक़ हादसे में घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां युवक ने नशे की हालत में हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करकट्टी गांव के निवासी पिता-पुत्र कोण्डागांव जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने जा रहे थे। इसी दौरान चिपावंड शिवमंदिर के पास उनकी बाइक सडक़ पर पड़े पत्थर से टकरा गई, जिससे दोनों सडक़ पर गिर पड़े। इस हादसे में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बाइक चला रहा युवक सावंत नाग नशे में था। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद भी वह हंगामा और गाली-गलौज करता रहा। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे शांत कराया। फिलहाल जिला अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है।


