कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 फरवरी। थाना कोण्डागांव क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पीडि़ता ने थाना कोण्डागांव में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने परिजनों के साथ विवाह समारोह में शामिल होने गई थी। रात में जब वह घर के पीछे स्कूल के पास शौच के लिए गई, तभी आरोपी मनोज कुमार मरकाम कोण्डागांव वहां पहुंचा और जबरदस्ती उसे अपने साथ पास के खेत में ले जाकर रेप किया। पीडि़ता की शिकायत पर थाना कोण्डागांव में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मनोज मरकाम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, लेकिन साइबर सेल की मदद से उसकी निगरानी की गई। रायपुर नाका के पास घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


