कोण्डागांव
झंडी दिखा मतदान दल को किया रवाना
19-Feb-2025 10:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के तहत कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव और माकड़ी में 20 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदान कर निर्धारित केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
फरसगांव में मतदान दलों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर और एसडीएम अश्वन पुसाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, माकड़ी में एसडीएम अजय उरांव ने मतदान दलों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान दलों को रवाना करने से पहले निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की गई, ताकि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


