कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 18 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुनागांव में स्कूली बच्चों के लिए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप के निर्देशन और सचिव गायत्री साय के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरालीगल वालिंटियर हसीना खान और जरीना बानों ने बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हसीना खान ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी बच्चे के अधिकारों का हनन होता है, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।


