कोण्डागांव

खड़ी दुपहियाको स्कार्पियो ने ठोका, महिला जख्मी
18-Feb-2025 10:32 PM
 खड़ी दुपहियाको स्कार्पियो ने ठोका, महिला जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 फरवरी। मायके जाने के लिए पति के साथ घर से निकली एक महिला सडक़ हादसे का शिकार हो गई। घटना मंगलवार सुबह 11.20 बजे की है, जब स्कॉर्पियो ने उनकी खड़ी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में महिला के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमलता देवांगन (32) निवासी नेवता अपने पति शैलेन्द्र देवांगन के साथ मायके जाने के लिए घर से निकली थी। घर के पास ही, गांव के पंचायत भवन के सामने उनकी बाइक खड़ी थी, तभी स्कार्पियो क्रमांक सीजी 18 एम 7918 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हेमलता सडक़ पर गिर गई, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई। 

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत हेमलता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की और उनका इलाज जारी है। 

इधर, घटना की सूचना सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस को दी गई है। पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट