कोण्डागांव

मुनगापदर के चेरहा डोंगरी पहाड़ी पर मिली अज्ञात लाश, पुलिस जांच में जुटी
17-Feb-2025 10:22 PM
मुनगापदर के चेरहा डोंगरी पहाड़ी पर मिली अज्ञात लाश, पुलिस जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 फरवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत मुनगापदर गांव के चेरहा डोंगरी पहाड़ी पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध लाश मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला हत्या है या किसी अन्य कारण से व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी के मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को मृतक की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह तत्काल कोतवाली से संपर्क करें।


अन्य पोस्ट