कोण्डागांव
कोण्डागांव, 14 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोण्डागांव नगर पालिका परिषद के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कोण्डागांव में मतगणना होगी, जिसमें वार्डवार 22 टेबल लगाई जाएगी। इसी प्रकार नगर पंचायत फरसगांव में शासकीय चैतू गायता (आलोर) महाविद्यालय फरसगांव में वार्डवार 15 टेबल और नगर पंचायत केशकाल में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल में वार्डवार 15 टेबल मतगणना हेतु लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल के लिए एक गणना पर्यवेक्षक और 2 गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किया गया है।
मतगणना कक्ष में गणना अभिकर्ताओं को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी पहचान पत्र और अभ्यर्थियों द्वारा गणना अभिकर्ता नियुक्ति पत्र लाना अनिवार्य होगा।
मतगणना हॉल में मोबाईल फोन, आई-पैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।


