कोण्डागांव
कोण्डागांव, 14 फरवरी। जिले के बयानार थाना क्षेत्र के आमगांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोण्डागांव जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतका की पहचान जयमति सोरी आमगांव थाना बयानार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सूत्रों के अनुसार, जयमति नशे की हालत में थी और अपने पति राजू सोरी के साथ मक्का बाड़ी से घर लौट रही थी, इसी दौरान लडख़ड़ाकर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजनों ने बुधवार सुबह बयानार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।


