कोण्डागांव

आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र परीक्षा
14-Feb-2025 2:07 PM
आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 फरवरी।
शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया, जिसमें प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन, जिला संगठक शशिभूषण कनौजे और कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल सोनी ने मार्गदर्शन प्रदान किया।  

इस परीक्षा में कुल 18 स्वयंसेवक शामिल हुए, जिनका आंतरिक मूल्यांकन शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे और उन्हें आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।  

परीक्षा के सफल आयोजन में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवी साहू, दीप्ती यादव, लुसीपा नाग, कुसमीता साहू और प्रमिला कश्यप का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, सामाजिक सेवा के महत्व और स्वयंसेवकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।

महाविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना से जोड़ते हुए सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया।


अन्य पोस्ट