कोण्डागांव

खेत से लौट रहे किसान को ट्रक ने कुचला, मौत
13-Feb-2025 10:18 PM
खेत से लौट रहे किसान को ट्रक ने कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 फरवरी। नारायणपुर-कोण्डागांव मार्ग पर जोन्दरपदर स्थित चोरखुटिया पुल में एक  सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा गुरुवार तडक़े करीब 5 बजे हुआ, जब किसान संतोष पोयाम खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

 जानकारी के अनुसार, संतोष पोयाम सुबह 4 बजे खेत गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची।

 एएसआई रामकृष्ण जैन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मच्र्युरी भेजने की व्यवस्था की। इधर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट