कोण्डागांव
परिजनों के संदेह पर पुलिस ने कराया पीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 फरवरी। सीने में दर्द की शिकायत पर भर्ती 18 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के संदेह पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
पलारी हीरलाभाट निवासी 18 वर्षीय साहिल मंडावी, पिता सुकमन मंडावी की बुधवार शाम जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक को दोपहर 3 बजे सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शाम 5 बजे उसकी अचानक मृत्यु हो गई।
घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने युवक की मौत को लेकर संदेह जताते हुए शव को घर ले जाने से इंकार कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों के संदेह के चलते पुलिस ने मेडिकल जांच का निर्णय लिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, युवक की हालत बिगडऩे से पहले उसने मादक पेय पदार्थ का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबीयत गंभीर हो गई थी। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।


