कोण्डागांव

विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टर से देखा परीक्षा पे चर्चा
11-Feb-2025 3:36 PM
विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टर से  देखा परीक्षा पे चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 फरवरी।
जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण का सीधा प्रसारण किया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रधानमंत्री के सुझावों को ध्यान से सुना।  

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से आए विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं, आत्मविश्वास बनाए रखने, सकारात्मक ऊर्जा, वातावरणीय प्रभावों और ध्यान केंद्रित करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा दी।  

विद्यालय में कुल 163 विद्यार्थियों और 9 पालकों ने इस कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य जयराम मरकाम सहित रामसाय नाग, दयाबती नेताम, भागबती भेडिय़ा, गुलशन मरकाम, पुनेश वर्मा, गजेंद्र गंगबेर, संदीप कोर्राम, चंदू मरकाम, सरिता मरकाम, जितेंद्र बोध और राजकुमार मरकाम उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

और विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी सुझावों से लाभान्वित होने का अवसर प्रदान किया।


अन्य पोस्ट