कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 फरवरी। रविवार 2 फरवरी को भारतीय थल सेना के सिग्नल कोर से 22 वर्ष देश की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त होकर हवलदार सोमलाल पोयाम का बनियागाँव पहुंचने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्यों, परिवारजन, मित्रगण और बनियागाँव के निवासियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।
रिटायर्ड फौजी के बनियागाँव चौक पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ उनके परिवारजन, संगठन के सदस्यों, गणमान्य नागरिक और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले युवक एवं युवतियों के द्वारा तिलक आरती उतारकर और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जवान जय किसान के नारों से पूरा बनियागाँव चौक गूंज उठा। इसके बाद बस्तर की संस्कृति मांदरी नाच और देशभक्ति गीतों के साथ डीजे की धुन पर बनियागाँव चौक से दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करते हुए जुलूस उनके निवास स्थान तक पहुंचा। इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया ।
हवलदार सोमलाल पोयाम ने कहां की 22 वर्ष देश की सेवा करके जो सुख और आनंद की अनुभूति मिली है वह कहीं और नहीं मिल सकती मैं अपने जिलों के नौजवानों से आह्वान करता हूं कि सेना में भर्ती के लिए आगे आएं और देश की सेवा करें।
रिटायर्ड फौजी ने बताया कि भारतीय थल सेना में दिनांक 13 जनवरी 2003 को उनका सिलेक्शन हुआ था उसके बाद उनकी ट्रेनिंग जबलपुर में हुई, ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग असम में हुई, इसके बाद पंजाब, जम्मू कश्मीर, गोवा, सिक्किम, गुजरात में उन्होंने अपनी सेवा प्रदान की और 31 जनवरी 2025 को भठिंडा, पंजाब से सेवानिवृत्त हुआ द्य रिटायर्ड फौजी ने कहा की अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव और बनियागाँव के ग्रामवासियों ने जो आज मुझे मान सम्मान दिया है इसके लिये मैं सदा आभारी रहूंगा और मैं भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव से जुडक़र समाज सेवा में अपना योगदान दूंगा । इस सम्मान समारोह में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, पूर्व सैनिक अमृत लाल देवाँगन, रूपधर राम नेताम, हीरा कोर्राम, सेवारत सैनिक रत्तीराम उपस्थित रहे।


