कोण्डागांव

स्वयंसेवकों ने मनाया माहवारी स्वच्छता दिवस
29-May-2024 10:44 PM
 स्वयंसेवकों ने मनाया माहवारी स्वच्छता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 मई। कलेक्टर कुणाल  दुदावत के मार्गदर्शन में यूनिसेफ और एग्रीकॉन समिति के द्वारा संचालित कोंडानार चैंम्स के स्वयं सेवकों द्वारा मंगलवार को जिले के अलग-अलग ब्लॉक में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया।

 इसके तहत स्वयंसेवकों द्वारा गांव में बैठक कर जागरूकता वीडियो का प्रदर्शन के साथ ही रंगोली और चित्रकला का प्रदर्शन किया गया। घर-घर जाकर सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने की जागरूकता का पहल किया। सामुदायिक बैठक करके लोगों को अपने-अपने मोहल्ले में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इस पहल में ब्लॉक केशकाल, फरसगांव,माकड़ी, कोंडागांव से स्वयंसेवकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।


अन्य पोस्ट