कोण्डागांव

शादी करने का झांसा दे रेप, बंदी
24-May-2024 9:52 PM
शादी करने का झांसा दे रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 मई। शादी करने का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 से आरोपी सीतम मरकाम निवासी मुंगबाड़ी केशकाल द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। पीडि़ता की लिखित रिपोर्ट पर थाना केशकाल में धारा 376,376(2)(ढ) पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना केशकाल के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी सितम मरकाम के संबंध में पता तलाश किया गया, जो कि अपने घर पर मिला। उसे अभीरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने पीडि़ता के साथ बलात्कार करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट