कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मई। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी नन्हें रोजेदारों का सम्मान किया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को कोंडागांव में भी नन्हें रोजदारों का सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक बच्चों का आना हुआ जिन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उन बच्चों का इस्तकबाल और हौसला अफजाई की गई।
प्रदेश अध्यक्ष मो. सिराज साहब एवं प्रदेश उपाध्यक्ष/बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद की सरपरस्ती में किया गया और अध्यक्ष बस्तर संभाग मोहम्मद साकिब खान के निर्देशानुसार अज़हरी हॉल कोंडागांव में सफलतापूर्वक किया गया।
जिसकी शुरुआत हाफिज सलमान साहब ने कुरान पाक की तिलावत से की, उसके बाद इमाम मोहम्मद शमीम साहब ने मुख्तसर सी तकरीर की, इसमें हाजी वसीम अहमद और मोहम्मद साकिब खान ने फाउंडेशन के कामों को विस्तार से समझाया। साथ ही इसमें हज में जाने वाले हाजियों का इस्तकबाल भी किया गया।
इस प्रोग्राम में मेहमाने खास के तौर पर जनाब मोहम्मद यासीन साहब सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोंडागांव, जनाब इरशाद खान सेकेट्री अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोंडागांव, मोहम्मद शमीम साहब इमाम जामा मस्जिद कोंडागांव, हाजी वसीम अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष एएमडब्ल्यूएफ सीजी, मोहम्मद साकिब खान अध्यक्ष बस्तर संभाग एएमडब्ल्यूएफ सीजी, रशीद पवार जिला अध्यक्ष बस्तर एएमडब्ल्यूएफ सीजी, मौलाना सलमान मुदर्रिस जामा मस्जिद कोंडागांव, यासीन भाई मौजूद रहे।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन कोंडागांव की टीम जिसमें जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील सिद्दीकी, मोहम्मद शाहरुख, तरवेज अंसारी, असलम अंसारी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।