कोण्डागांव

फुटबॉल मैच में बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
12-May-2024 9:03 PM
फुटबॉल मैच में बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 मई। कोंडागाँव में तैनात सामरिक मुख्यालय, 41वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा ‘एक घंटा मिट्टी के साथ ’ के अन्तर्गत सेनानी 41 वीं वाहिनी, के मार्गदर्शन में 11 मई को फुटबॉल मैच आयोजित किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

यह मैच अन्तिम गोल तक रोमांचकारी रहा। अन्त में सेनानी 41वीं वाहिनी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘एक घंटा मिट्टी के साथ ’ के महत्व की जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट