कोण्डागांव

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 2 दर्जन से अधिक घायल
10-May-2024 11:04 PM
बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 2 दर्जन से अधिक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव 10 मई। कोण्डागांव जिला के मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राणापाल आइटीबीपी कैंप के पास  एक सडक़ हादसा हुआ है। इस सडक़ हादसे में मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल लाया गया हैं। जहां से गंभीर घायलों को कोण्डागांव के जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

नारायणपुर जिला से बारातियों को लेकर 407 मेटाडोर वाहन लोहंडीगुड़ा के चित्रकुट की ओर रवाना हुई थी। इसी बीच कोण्डागांव जिला के मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राणापाल पुल को जैसे ही वाहन ने पार किया, आइटीबीपी कैंप के पास पहुंचा, मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस घटना के दौरान वाहन में 40 से अधिक बाराती सवार थे। जिसमें से दो दर्जन से अधिक को मर्दापाल की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए कोण्डागांव के जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है, जहां उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट