कोण्डागांव

युवती ने की खुदकुशी 4 दिन बाद थी शादी
06-May-2024 10:25 PM
युवती ने की खुदकुशी 4 दिन बाद थी शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 मई। शादी से पहले 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोण्डागांव नगर के नहरपारा निवासी उमाशंकर श्रीवास की 24 वर्षीय बेटी सुषमा श्रीवास का लगभग तीन महीने पूर्व कांकेर जिला के नवागांव अंतर्गत भावगिरी के ओमेश कुमार के साथ विवाह तय हुआ था।

 8 मई से ओमेश और सुषमा का विवाह कार्यक्रम प्रारंभ होता और 10 मई को शादी के बाद सुषमा की विदाई कर दी जाती, लेकिन आज उसके घर से डोली के बजाय अर्थी उठी।

 मृत सुषमा के पिता उमाशंकर श्रीवास के अनुसार सुषमा इस शादी से नाखुश थी। इसी के चलते उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


अन्य पोस्ट