कोण्डागांव

बालक बाल गृह का निरीक्षण
05-May-2024 9:21 PM
बालक बाल गृह का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 मई।
गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा सूरज विकास संस्थान बालक बाल गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया।

शनिवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव के द्वारा सूरज विकास संस्थान बालक बाल गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान सचिव के द्वारा बालक गृह में निवासरत बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत कराते हुए उनके स्वास्थ्य के संबंध में तथा कानूनी सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों को गुड टच, बैड टच यातायात अधिनियम एवं शिक्षा के महत्व को बताते हुए उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया एवं किसी प्रकार का कोई आपत्ति आने पर चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 के संबंध में जानकारी  दी गई।  साथ ही साथ ही सभी बच्चों के कक्ष का निरीक्षण कर उनके स्वास्थ्य की पूछताछ व साफ- सफाई बच्चों का खान-पान का जायजा लिया गया। 

इस अवसर पर पारेश्वर देवांगन पीएलवी एवं सूरज विकास संस्थान बालक बाल गृह कोण्डागांव के समस्त शिक्षक व कर्मचारी सहित बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट