कोण्डागांव

शांति फाउण्डेशन पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण
04-May-2024 10:45 PM
शांति फाउण्डेशन पुनर्वास केन्द्र का  निरीक्षण

कोंडागांव, 4 मई। गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव जिला कोण्डागांव ने शांति फाउण्डेशन पुनर्वास केन्द्र कोण्डागांव का निरीक्षण  किया।

गत दिनों गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं  सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा शांति फाउण्डेशन पूनर्वास केन्द्र कोण्डागांव जिला कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया, साथ ही जिसमें उपस्थित मानसिक रोगियों का हाल-चाल साफ-सफाई के संबंध में जानकारी दी गई एवं उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया गया इस दौरान उपस्थित मानसिक रोगियों के लिए स्वल्पहार वितरण किया गया।

इस अवसर पर शांति फाउण्डेशन के सचिव आकाश सोनी एवं श्री पारेश्वर देवांगन,  विवेक कश्यप पी.एल.व्ही. उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट