कोण्डागांव

बालिका बालगृह का निरीक्षण
03-May-2024 10:17 PM
बालिका बालगृह का निरीक्षण

कोण्डागांव, 3 मई। गुरुवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता के द्वारा बालिका बालगृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बच्चों का स्वास्थय की पूछताछ, शौचालय का साफ-सफाई व बच्चों का खान -पान का जायजा लिया गया, साथ ही बच्चों को विधिक सलाह देते हुए सूचना का अधिकार, यातायात अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बालिका बालगृह के अधीक्षिका मीणा शर्मा एवं सुनील कुमार मरकाम,  पारेश्वर देवांगन पीएलवी सहित बालगृह के समस्त कर्मचारी व बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट