कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मई। जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव द्वारा एक अप्रैल से तीस मई तक दो माह का नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण एनसीसी मैदान हाल व छात्रावास हाल में दिया जा रहा है।
जिला टे टे संघ कोंडागांव अध्यक्ष-गीतेशगांधी व सचिव व छ ग राज्य टेटे संयुक्त उपाध्यक्ष आर के जैन के मार्गदर्शन में अश्विन थावरे, ओस्तवाल, परवीन नाग, शेखर दास, मुकेश सोनी, हर्ष श्रीवास्तव, बंशी दास , मोहित दास बालक -बालकाओं को निरंतर प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
67 वर्षीय आर के जैन जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र व समाज सेवा के लिए दो बार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अजजा,अजा, पिछड़ावर्ग व सामान्य वर्ग के बालक, बालिकाओं को विगत 30 वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। संसाधनों के अभाव में भी वे प्रशिक्षित खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। जो पालक अपने बच्चों को टेबल टेनिस सिखाना चाहते हैं, वो एनसीसी मैदान में आकर अपने बच्चों का पंजीयन करा सकते हैं।
सीखने वाले खिलाड़ी बच्चों को वर्ष भर नि::शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कोंडागांव जिला के वो खिलाड़ी जो राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिताएं खेलना चाहते हैं, उन्हें जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव का पंजीयन फार्म सशुल्क जमा करना होगा चाहे वे किसी भी क्लब/अकादमी में खेलते हों। ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का शानदार एक माह पूरा हो चुका है। इस सुनहरे अवसर का बालक बालिकाएं लाभ अवश्य उठाएं।