कोण्डागांव

मड़ानार में परीक्षा परिणाम घोषित
30-Apr-2024 10:08 PM
मड़ानार में परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 अप्रैल। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, बीईओ मनोज कुमार दुबे के मार्गदर्शन में शिक्षासत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

कक्षा आठवीं में दीक्षा 81 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, निकिता द्वितीय, चिरंजीव नितेश तृतीय, कक्षा सातवी में हशिना प्रथम, चिरंजीव अविनाश द्वितीय, दुर्गेश्वरी तृतीय, कक्षा छठवीं में दुर्गा प्रथम, चांदनी द्वितीय,  चंदा तृतीय स्थान प्राप्त की है।

शिक्षा सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए निकिता और अनुशासन एवं अन्य गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिएप्रतिमा सरिता पायल सीमा और खिरेंद्र को प्रधान अध्यापक पी एल नाग संस्था के वरिष्ठ शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा ललिता समरथ एवम् शिवचरण साहू शिक्षक द्वारा प्रगति पत्र और प्रतीक चिन्ह के साथ शुभकामनाएं दी गई।


अन्य पोस्ट