कोण्डागांव

समर कैम्प में बच्चों ने दिखाई कलात्मक प्रतिभा
30-Apr-2024 10:06 PM
समर कैम्प में बच्चों ने दिखाई कलात्मक प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 अप्रैल। जिले की प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में 30 अप्रैल को शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा समर कैम्प में बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन कर पालकों द्वारा भरपूर सराहना मिली।

बच्चों ने प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में  बच्चों ने  मिट्टी से सुंदर कलाकृतियां, खिलौने, कागज, लकड़ी बांस से बने फ्लॉवर पाट,घर, चन्द्रयान रॉकेट,चित्रकारी के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित की। इस अवसर पर बच्चों के पालक माता-पिता, स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

सभी ने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधान पाठक द्वारा की जा रही गतिविधियों , किए जा रहे प्रयासों की सराहना कर भरपूर सहयोग की बात कही।


अन्य पोस्ट