कोण्डागांव
सीआरपीएफ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्याऊ प्रारंभ
29-Apr-2024 10:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित चिकलपुटी में केंद्रीय पुलिस बल कैंप के कमांडेंट सीआरपीएफ 188 बटालियन भावेश चौधरी के निर्देश पर कमांडेंट एसए रोशन जिमिक ने इस भीषण गर्मी 40 से 41 डिग्री को देखते हुए राहगीरों के लिए ठंडा पेयजल प्राप्त हो सडक़ किनारे प्याऊ का उद्घाटन किया गया है।
सीआरपीएफ बटालियन द्वारा गर्मी के मौसम में प्रतिवर्ष सडक़ किनारे प्याऊ प्रारंभ किया जाता है। जो कि जिला अस्पताल के पास स्थित है। वहां आने जाने वाले राहगीरों को इस प्याऊ से काफी राहत मिलती है।
प्याऊ घर स्थापित के उद्घाटन के अवसर में कमांडेंट एसए रोशन जिमिक के साथ उप कमांडेट युद्धवीर सिंह टोकस, निरीक्षक कृष्ण चंद्र यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन, सीआरपीएफ स्टाफ, ग्रामीण और राहगीर उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे