कोण्डागांव

विश्व टेबल टेनिस दिवस पर स्पर्धाएं
25-Apr-2024 9:12 PM
 विश्व टेबल टेनिस दिवस पर स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 अप्रैल। जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव के तत्वावधान में 21 से 23 अप्रैल तक विश्व टेबल टेनिस दिवस के उपलक्ष्य में बालक/बालिका ओं विभिन्न आयु वर्ग अंतर्गत टेबल टेनिस की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित गई।

बालक वर्ग में -11 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम- अर्नव थावरे, द्वितीय-भव्य ओस्तवाल, तृतीय-अनुराग शर्मा। 13 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम- अक्षय विश्वकर्मा, द्वितीय - समर्थ संचेती , तृतीय -अर्नव थावरे। सीनियर वर्ग- प्रथम- दिलेश्वर देवांगन, द्वितीय - अभय विश्व कर्मा, तृतीय - रोशन गुप्ता रहे।

  बालिका वर्ग अंतर्गत- 13 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम- साना, द्वितीय- जिया बंजारे, तृतीय - दिव्यांशी। जूनियर बालिका प्रथम- कुछ प्रिया सोना, द्वितीय -  सिद्धों वडे, तृतीय -मंगली नेताम रही।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मोहनलाल कोटडिया, विशिष्ट अतिथि  बंकिम साना, फागू यादव,  सुधा कुमार वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडागांव, धंस राज टंडन अध्यक्ष-उपाध्यक्ष जिला कोंडागांव, एमडी बघेल संरक्षक सर्वसमाज,  ज्योति जैन समाजसेवी  राधेकृष्ण देवांगन, मनी शर्मा, कनक पोयाम रहे। रीतेश संचेती, दीपक पारख , मौलिक पवार, निलय पारख ने सक्रिय योगदान दिया।

 कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष गीतेश गांधी व सचिव व संयुक्त उपाध्यक्ष छग टेबल टेनिस संघ आर के जैन के मार्गदर्शन में विश्व टेबल टेनिस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वय परवीन नाग व शेखर दास को सम्मानित किया गया।

 विजेताओं को ट्रॉफी मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। अन्य समस्त प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया।

 मुख्य अतिथि मोहनलाल कोटडिया ने प्रतियोगिता के तीन खिलाडिय़ों को अपनी ओर से सन् 1909 के चांदी के सिक्के प्रदान करते हुए जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों को निरंतर खेल जारी रखने की बात कही।

धंस राज टंडन ने एनसीसी मैदान में सर्व सुविधायुक्त टेबल टेनिस हाल निर्माण की मांग वरिष्ठ खेल अधिकारी के समक्ष रखी। वरिष्ठ खेल अधिकारी जिला कोंडागांव ने खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

निर्णायक के रूप में परवीन नाग, शेखर दास, निधि सिंह, प्रिया सोना, संजना का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सोनी, डॉ. कृष्ण कुमार मरकाम , रतनदीप ओस्तवाल, हिमांशु, रोशन गुप्ता, काव्यांश पारख का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। अश्विन  ठावरे ने अतिथियों, पालकों व  खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट