कोण्डागांव

नाबालिगको घुमाने के नाम पर ले गया खेत, रेप, आरोपी गिरफ्तार
17-Apr-2024 10:23 PM
नाबालिगको घुमाने के नाम पर ले गया खेत, रेप, आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव, 17 अप्रैल। कोंडागांव जिले के थाना विश्रामपुरी में रहने वाले युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग से विगत एक वर्ष से रेप कर रहा था। मामले की जानकारी लगने के बाद पिता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जहाँ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

विश्रामपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अप्रैल को पीडि़त नाबालिग बच्ची के पिता ने रिपोर्ट  दर्ज कराई कि 14 अप्रैल की सुबह 11 बजे आरोपी अघनसिंह मरकाम द्वारा  उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कर पहले अपहरण कर अपने मोटर   साइकिल में बिठाकर दिनभर गांव में ही घुमाता रहा, उसके बाद रात्रि में अपने खेत में ले जाकर उसके साथ रेप करने के बाद दूसरे दिन 15अप्रैल को  विश्रामपुरी में छोड़ दिया।

पीडि़त बच्ची से पूछताछ किए तो परिजनों को नाबालिग ने पूरी घटना बताई।

नाबालिग ने बताया कि आरोपी अघनसिंह मरकाम पिछले 1 वर्ष से अब तक कई बार उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा है, लेकिन डर के चलते मामले को नहीं बता पा रही थी।

 पुलिस ने थाना विश्रामपुरी में धारा 363, 366, 376 (2)ढ, 376(3),भादवि व धारा 6पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट