कोण्डागांव

शीतला माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, हवन पूजन
17-Apr-2024 10:18 PM
शीतला माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, हवन पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 अप्रैल। इस वर्ष चैत्र नवरात्र पर्व 9 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है। इसके तहत मंगलवार को कोण्डागांव के शीतला माता मंदिर मातागुड़ी में महाअष्टमी के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। नवमी पर मंदिर परिसर में कन्या भोज, महा प्रसाद वितरण और फिर कलश विसर्जन का आयोजन किया गया।

नवरात्र के अवसर पर माता की भक्ति का विशेष महत्व होता है। नौ दिनों तक माता के द्वार में दीप प्रज्वलित कर मनोकामना की जाती है। इसी कड़ी में महा अष्टमी के अवसर पर माता का स्मरण कर कोण्डागांव के शीतला माता मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। यहां हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित करने वाले श्रद्धालु समेत दूर दराज के श्रद्धालु हवन में शामिल होने के लिए पहुंचे। हवन पूजन के बाद नवमी पर मंदिर परिसर में स्थापित किए गए मनोकामना ज्योति कलश का विसर्जन किया गया। ज्योति कलश विसर्जन से पूर्व कन्या भोज का भी आयोजन मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।


अन्य पोस्ट