कोण्डागांव

मस्ती की पाठशाला शुरू
16-Apr-2024 8:34 PM
मस्ती की पाठशाला शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 अप्रैल।
जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में मुख्य आंकलन पश्चात ग्रामीण प्रतिभा को निखारने बच्चों को सीखने के वातावरण प्रदान करते हुए मस्ती की पाठशाला समर कैंप का आयोजन किया गया है।

कैंप में बच्चों को सिख मार्शल आर्ट गतका सिलंबम खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियां काष्ठकला, मिट्टीकला,  चित्रकारी मेंहदी रंगोली का प्रशिक्षण  शिवचरण साहू  और उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्रों खिलेन्द्र बघेल द्वारा काष्ठ कला विष्णु द्वारा  मंजनु द्वारा सिलम्बम सागर रियाश कुमार द्वारा गतका  शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा ललिता समरथ द्वारा रंगोली मेंहदी मीना देवांगन द्वारा मिट्टी कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज प्रथम दिवस 75 बच्चों ने शामिल हुए, जिन्हें काष्ठ कला में बच्चों को नेम प्लेट किरिंग लेटरकटिंग मेमोंटोस बनाना सिखाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट