कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव , 6 अप्रैल। शुक्रवार को संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर विकासखंड माकड़ी जिला कोंडागांव में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 6वीं में प्रथम स्थान सकीना ने 82.5 फीसदी अंकों के साथ व द्वितीय स्थान शशिकला ने 76.33 ,गुंजन 75.58 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की।
बालको के कक्षा 6वी में प्रथम स्थान महेश कुमार मरकाम ने 87.1 फीसदी प्राप्त किया।द्वितीय स्थान डाकेश कुमार कश्यप ने 85 फीसदी और तृतीय स्थान त्रयम्बक 80.6 फीसदी प्राप्त किया।
इसी प्रकार कन्या कक्षा 7वी में प्रथम स्थान छाया मरकाम ने 92.75 फीसदी द्वितीय स्थान कु .अंजू ने 90.66 फीसदी एवं हितेश्वरी कश्यप 89 58 फीसदी के साथ तृतीय स्थान पर रही,।
बालको के कक्षा 7वी में प्रथम स्थान तुकाराम पोयाम 91.3 फीसदी, द्वितीय स्थान लखेश्वर नेताम 90.5 एवं तृतीय स्थान श्याम सुंदर मरकाम 88.5 फीसदी प्राप्त किया।
8वी में कन्या में प्रथम स्थान कु.खिलेश्वरी ने 96.8, द्वितीय स्थान कु.प्रीति ने 88.75 ,कुमारी ऊषा 88.58 फीसदी के साथ तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह बालको में कक्षा 8वी में प्रथम स्थान हितेंद्र कुमार नेताम 96.6, द्वितीय स्थान शेखर 93 3 एवं तृतीय स्थान पर आशीष कुमार 93.1 फीसदी प्राप्त किया। हाई स्कूल कन्या में कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान कु.जानसी कश्यप ने96.5 , द्वितीय स्थान नंदिनी ने 93.5 एवं कमलबती ने 93.3 फीसदी के साथ तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह से बालको ने कक्षा 9वी में प्रथम स्थान रंजन कुमार पोयाम ने 96.8 फीसदी ,द्वितीय स्थान पर राजेश कुमार 88.4 एवं तृतीय स्थान पर सुरेश कुमार ने 87.8 फीसदी अंक प्राप्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार बघेल सर ने बच्चो को सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी एवं स्मृति चिन्ह व मेडल प्रतिभावान छात्रों प्रदान किया गया,इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ पालक सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में अधीक्षक द्वय शांति मरकाम, सुनील बंजारे,समस्त शैक्षणिक स्टाफ,अन्य स्टाफ,पालक गण उपस्थित रहे।....